School districts – hi
बी.सी. के सभी स्कूल बी.सी. शिक्षा एवं बाल देखभाल मंत्रालय द्वारा नियंत्रित होते हैं, ये विश्व-स्तरीय शिक्षाविदों द्वारा समर्थित और आधुनिक पाठ्यक्रम पर आधारित हैं।
ज़्यादातर K-12 स्कूल पब्लिक स्कूल हैं, जो प्रांत के 60 स्कूल डिस्ट्रिक्ट्स के अंतर्गत आते हैं और B.C. में स्थायी निवास वाले विद्यार्थी इनमें मुफ्त पढ़ाई कर सकते हैं।
*किसी पब्लिक स्कूल डिस्ट्रिक्ट संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए कृपया ऊपर दिए गए नक्शे में से डिस्ट्रिक्ट को चुनें।