BC for High School branding logo
BC for High School
Skip to navigation Skip to Contents Skip to Accessibility Statement
Search Menu
Home Onshore – hi Choose B.C. – hi Post-secondary pathways – hi

पोस्ट-सैकेंडरी पाथवेज़

Hero Image

B.C. में दुनिया के शीर्ष रैंकिंग वाले कुछ विश्‍वविद्यालय और कालेज हैं। विद्यार्थी यहां पढ़ना इसलिए पसंद करते हैं, क्‍योंकि यहां की शिक्षा उच्‍च गुणवत्‍ता की है और यहां पढ़ाई के साथ-साथ कार्य अनुभव हासिल करने की सुविधा भी है। यहां की जलवायु सामान्य और माहौल सुरक्षित है और एशि‍या तथा प्रशांत क्षेत्र के साथ इसका भौगोलिक सबंध भी है।

पोस्‍ट-ग्रैजुएशन वर्क परमिट प्रोग्राम (PGWPP) के अंतर्गत निर्धारित शिक्षा संस्‍थाओं से सैकेंडरी के बाद की पढ़ाई पूरी कर चुके विद्यार्थी आवश्‍यक कार्य-अनुभव हासिल करने के लिए ओपन वर्क परमिट प्राप्त कर सकते हैं। PGWPP से प्राप्‍त स्किल्‍ड कैनेडियन वर्क एक्सपीरिएंस से ग्रैजुएट कैनेडा में कैनेडियन एक्‍सपीरिएंस क्‍लास (एक्‍सप्रैस एंट्री) के जरिए स्थायी नागरिकता के हकदार हो जाते हैं।

B.C. ट्रांसफर प्रणाली

B.C. ट्रांसफर प्रणाली विद्यार्थियों को डिग्री जारी न करने वाली संस्‍था (जैसे कम्‍युनिटी कॉलेज) से शैक्षिक कोर्स पूरा करने की छूट देती है और इन कोर्सों के क्रैडिट्स को विश्‍वविद्यालय क्रैडिट्स में बदला जा सकता है।

B.C. की ट्रांसफर प्रणाली और उपलब्ध विकल्पों के बारे में और अधिक जानें । (Learn more about B.C.’s Transfer System)

B.C. की K-12 शिक्षा-प्रणाली से ग्रैजुएशन करने से असंख्य पोस्ट-सैकेंडरी के अवसर खुलते हैं। कई विद्यार्थी B.C. की सर्वोत्तम यूनिवर्सिटियों या व्यावसायिक कार्यक्रमों में से एक में दाख़िला लेने का चयन करते हैं।

अपनी पोस्ट-सैकेंडरी यात्रा का प्लान बनाना शुरू करें

पाथवे ने लिखा है:

”दूसरी संस्‍थाओं के साथ अपने अनुभव साझा करके B.C. ने अनेक शैक्षि‍क पाठ्यक्रम तैयार किये हैं और अपने विभिन्‍न अंतर्राष्‍ट्रीय साझेदारों से सीखा है। हम सभी यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि विद्यार्थियों को बेहतरीन गुणवत्‍ता वाली शिक्षा मिले, जिससे वे सुचारु रूप से उच्‍च शिक्षा में दाखिला पा सकें और उन्‍हें अच्‍छे वेतन वाली नौकरियां मिल सकें। भावी पीढ़ी, विद्यार्थियों की सफलता के शानदार अवसर उपलब्‍ध कराने के लिए हमसे आशाएं लगाए हुए है।”–मैलेनी मार्क (पूर्व मंत्री), उच्‍च शिक्षा, कौशल और प्रशिक्षण मंत्री (2019).

B.C. का सर्टिफ़िकेट ऑफ़ ग्रैजुएशन (डॉगवुड डिप्लोमा) दुनिया भर में शिक्षा की उच्‍च-स्‍तरीय उपलब्धियों और अंग्रेज़ी भाषा प्रवीणता के लिए मान्‍य है। इसलिए यह कोर्स करके विद्यार्थियों के लिए आगे सफलता के कई रास्‍ते खुल जाते हैं। कई बिद्यार्थी यह कोर्स करके पोस्‍ट सैकेंडरी पढ़ाई के लिए विभिन्‍न देशों में कॉलेजों, विश्‍वविद्यालयों और टैक्निकल या ट्रेड स्‍कूलों में दाखिला लेते हैं।

पोस्ट-सैकेंडरी के बाद B.C. की बढ़ती अर्थव्यवस्था ग्रैजुएट्स को प्रांत में रहने और काम करने के अवसर देती है।