BC for High School branding logo
BC for High School
Skip to navigation Skip to Contents Skip to Accessibility Statement
Search Menu
Home Onshore – hi Enrolling in a B.C. school – hi Find a B.C. school – hi

एक B.C. स्कूल का पता लगाना

Hero Image

इलाके और स्‍कूल-डिस्ट्रिक्ट

कैनेडा के पश्चिमी तट पर स्थित ब्रिटिश कोलंबिया में कई भौगोलिक विविधताएं पायी जाती हैं और एक तरह से इस क्षेत्र में कई अंतर भी हैं। B.C. के मुख्‍य क्षेत्रों का संक्षिप्‍त ब्‍यौरा इस प्रकार है:

B.C.का ग्रेटर वैंकूवर इलाका लोअर मेनलैंड के नाम से भी जाना जाता है. यह कैनेडा का सबसे घनी आबादी वाला क्षेत्र है और पढ़ाई तथा रहने के लिए यह एक ख़ूबसूरत जगह है।

वैंकूवर और सरी के पुराने शहरों की आसमान छूती इमारतों से लेकर परिवार-केन्द्रित इलाकों तक, सबके लिए यहां कुछ न कुछ अवश्‍य है।

वैंकूवर आइलैंड क्षेत्र बेहतरीन शिक्षा, वैंकूवर और सिएटल के लिए आसान यात्रा, सुंदर प्राकृतिक दृश्‍यों और दोस्‍ताना मिज़ाज के शहरों और कस्‍बों के लिए मशहूर है।

वैंकूवर आइलैंड के दक्षिणी छोर पर स्थित B.C. की प्रांतीय राजधानी विक्‍टोरिया में भी ये सभी सुविधाएं उपलब्‍ध हैं.

वैंकूवर से ज़मीनी रास्‍ते से सफर करते हुए आपको खूबसूरत अंगूरों के बाग, फलों के बगीचे, झीलें, समुद्री तट और पहाड़ दिखाई देंगे। गर्मी में यहां की जलवायु गर्म और ख़ुश्‍क रहती है और सर्दियों में यह इलाका शानदार स्‍की रिसॉर्ट के लिए भी जाना जाता है।

कूटने क्षेत्र प्रांत के साउथईस्ट में B.C. रॉकी पर्वतमाला खेल मैदान स्थित है।

यहां आप पाउडर स्‍कीइंग का आनंद ले सकते हैं और यहां की अनेक झीलों, गर्म पानी के सोतों और हाइकिंग यात्रा मार्गों को देखने निकल सकते हैं।

B.C. का नॉर्थईस्ट पीस रिवर वैली से लेकर रॉकी पर्वतमाला तक फैला हुआ है और इसमें फ़ोर्ट सेंट जॉन, प्रिंस जॉर्ज और डॉसन क्रीक जैसे शहर हैं।

यह क्षेत्र उन लोगों में ज़्यादा लोकप्रिय है, जो बियाबान में कैम्पिंग करना, मछली पकड़ना, हाइकिंग और अन्‍य गतिविधियां करना पसंद करते हैं।

कैरिबू चिल्‍कोटिन कोस्‍ट रीजन बैला कूला, विलियम्‍स लेक और क्यूनेल जैसे छोटे कस्‍बों से बना है।

इस क्षेत्र में आउटडोर एडवैंचर जैसे मछली पकड़ना, हाइकिंग और कैम्पिंग की सुविधा उपलब्‍ध है। यहां तक कि आप काउबॉय संस्कृति और गोल्ड पैनिंग का लुत्फ़ भी उठा सकते हैं।

ब्रिटिश कोलंबिया के बारे में अधिक विस्तृत जानकारी के लिए Hello BC पर जाएं।

B.C. इलाके में स्कूल डिस्ट्रिक्ट्स और इंडिपैंडैंट स्कूल की खोज करना।