BC for High School branding logo
BC for High School
Skip to navigation Skip to Contents Skip to Accessibility Statement
Search Menu
Home Offshore – hi BC’s Curriculum and assessment overview – hi The educated citizen – hi

शिक्षित नागरिक

Hero Image

B.C. का पाठ्यक्रम 21वीं सदी के विद्यार्थियों को वैश्विक अवसरों की व्यापक श्रृंखला ग्रहण कर आवश्यक गुणों सहित “शिक्षित नागरिक” के तौर पर सक्षम बनाता है।

शैक्षणिक तौर पर, विद्यार्थी आलोचनात्मक विश्लेषण और स्वतंत्र तर्क हेतु अपनी क्षमताएं विकसित करेंगे। वे मौलिक शिक्षण कौशल और पेशेवर ज्ञान-क्षेत्र तैयार करने के लिए विचारों, शब्दावली और गतिविधियों का पूर्ण सैट (Bok) प्राप्त करेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि विद्यार्थी शिक्षण की जीवन भर होने वाली सराहना, दुनिया संबंधी जिज्ञासा और रचनात्मक विचारों और अभिव्यक्ति हेतु क्षमता विकसित करेंगे।

व्यक्तिगत तौर पर, विद्यार्थी शिक्षण की स्व-महत्व और निजी पहल की भावना के साथ ही सांस्कृतिक विरासत की समझ और शारीरिक भलाई की महत्ता विकसित करेंगे। वे विभिन्न विचारों और विश्वास के लिए स्वीकार्य और सम्मानजनक पुर्वग्रह बनाए रखेंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि विद्यार्थी एक व्यक्ति के तौर पर परिवार, समुदाय, कैनेडा और दुनिया के भीतर अपनी ज़िम्मेदारियों के बारे में जागरूक होंगे।

ग्रैजुएशन के बाद विद्यार्थियों को कैरियर और उच्च-शिक्षा के लक्ष्य प्राप्त करने हेतु बढ़िया ढंग से तैयार किया जाएगा। B.C. का पाठ्यक्रम सुनिश्चित करता है कि विद्यार्थी अपने जीवन के कई पहलुओं में चल रहे बदलाव को आत्मसात करने में सक्षम होते हैं, इसमें कार्य-स्थल में नई परिस्थितियां अपना कर प्रभावी अध्ययन की आदतों और लचीलेपन का विकास शामिल होता