Post-secondary education – hi
B.C. में कई विभिन्न तरीकों से ऑफशोर स्कूलों से पढ़ाई पूरी करने वाले विद्यार्थी पोस्ट-सैकेंडरी शिक्षा के लिए भली भांति तैयार होते हैं। ब्रिटिश कोलंबिया के डॉगवुड डिप्लोमा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च-शैक्षिक उपलब्धियों और अंग्रेज़ी भाषा में दक्षता के मानदंड के रूप में मान्यताप्राप्त है। यहां के ऑफशोर स्कूल स्नातक, पोस्ट-सैकेंडरी पढ़ाई के सिलसिले में विभिन्न देशों और संस्थाओं में दाखिला लेते हैं, जिनमें कॉलेज, विश्वविद्यालय और टैक्निकल तथा ट्रेड स्कूल शामिल हैं।
बहुत से विद्यार्थी पोस्ट-सैकेंडरी की पढ़ाई के लिए कैनेडा को इसलिए चुनते हैं, ताकि वे पढ़ाई पूरी करते हुए और डिग्री हासिल करने के बाद वहां काम कर सकें। पोस्ट ग्रैजुएशन वर्क परमिट कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थी ओपन वर्क परमिट हासिल कर कार्य अनुभव प्राप्त सकते हैं, जिसके आधार पर उन्हें कैनेडा में स्थायी निवास की पात्रता हासिल करने में मदद मिलती है।