BC for High School branding logo
BC for High School
Skip to navigation Skip to Contents Skip to Accessibility Statement
Search Menu
Home Onshore – hi More about the B.C. experience – hi Diverse homestays – hi

विविध होमस्‍टे

Hero Image

कनाडा विविधताओं वाला देश है, जिसके चार्टर ऑफ़ राइट्स एंड फ़्रीडम्‍स में विभिन्‍न संस्‍कृतियों को स्‍वीकार किया गया है। होमस्‍टे परिवारों में भी यह यह विविधता झलकती है और विद्यार्थियों को अनेक संस्‍कृतियों, खान-पान और रीति-रिवाजों का अनुभव मिलता है। होमस्‍टे वाले परिवार माता-पिता या माता या पिता के साथ रहने बच्चों वाले परिवार हो सकते हैं या बिना बच्‍चों वाले या बिना पालतू जानवर वाले परिवार भी हो सकते हैं।

B.C. आने पर आपको यहां का खाना उस खाने से एकदम अलग लग सकता है, जो आप खाते हैं। अपने मेज़बान परिवार को भोजन संबंधी अपनी पसंद और नापसंद के बारे में बताएं। हालांकि, खाना किसी भी संस्कृति का अहम हिस्‍सा है और आप जिस परिवार के साथ होमस्‍टे में रह रहे हैं, इसलिए जैसा भोजन वे लोग खाते हैं, आपको भी वही खाना खाने के लिए तैयार रहना चाहिए।

हालांकि अलग-अलग परिवारों के अलग-अलग तरीके हो सकते हैं, लेकिन आम तौर पर सुबह हल्‍का नाश्‍ता किया जाता है, लंच घर से पैक कर स्‍कूल ले जाते हैं और मुख्‍य खाना डिनर, दिनभर का मुख्‍य खाना है।

आपको अपना ब्रेकफ़ास्‍ट खुद तैयार करना पड़ सकता है और यह भी मुमकिन है कि रोज़ाना स्‍कूल के लिए अपना लंच ख़ुद बनाकर ले जाना पड़े।

Chores (चॉर्स) = रोज़मर्रा के काम-काज, ख़ास तौर पर घरेलू कार्य

जब आप किसी परिवार के साथ होमस्‍टे में रहते हैं, तो आपको अपने आप को परिवार का ही सदस्‍य समझना चाहिए। इसका मतलब यह है कि आप पारिवारिक गतिविधियों में हिस्‍सा लेंगे, जिसमें परिवार के काम-काज में हाथ बंटाना भी शामिल है।

रोजमर्रा के काम-काज ऐसे छोटे-मोटे कार्य हैं, जिन्‍हें होमस्‍टे वाले परिवार में नियमित रूप से करना पड़ता है। जैसे रसोई की सफाई, डिशवाशर में बर्तन रखना और निकालना, अपने बैडरूम की सफ़ाई करना और कूड़ा-कर्कट निकालना या उसकी रीसाइक्लिंग करना।

खाना पकाने में मदद करना, अपने मेज़बान परिवार के साथ समय बिताने का बड़ा अच्‍छा तरीका है और आपको रोज़मर्रा का जो काम पसंद हो, उसमें हिस्‍सा लें।

B.C. ने दिशा-निर्देश तैयार किए हैं, जो होमस्टे परिवारों, विद्यार्थियों और स्कूलों की भूमिकायों और ज़िम्मेदारियों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

ये दिशा-निर्देश ग्यारह भाषायों (eleven languages) में अनुवादित हैं, ताकि आप और आपके माता-पिता समझ सकें कि यदि आप होमस्टे में रहते हैं, तो क्या उम्मीद करें।

होमस्‍टे में रहते वक्‍त अपनी प्रमुख जिम्‍मेदारियां और उम्‍मीदों के बारे में और जानकारी के लिए  B.C. के होमस्टे संबंधी दिशा-निर्देश (B.C. Homestay Guidelines) पढें। याद रखें कि आपका होमस्‍टे परिवार सूचना और सहायता का महत्‍वपूर्ण स्रोत हो सकता है। उदाहरण के लिए अगर आपको कभी डॉक्‍टरी इलाज की ज़रूरत पड़े, तो आपको चाहिए कि अपने होमस्‍टे वाले परिवार के किसी सदस्‍य को साथ लेकर जाएं।