Enrolment process – hi
अगर एक बार आप B.C. में पढ़ाई करने का मन बना लें, तो आप क्या और कहां पढ़ना चाहेंगे, यह फ़ैसला करने के कुछ उपयोगी उपाय हैं:
- आपने जिस स्कूल डिस्ट्रिक्ट (पब्लिक स्कूल) या इंडिपैँडैंट स्कूल (प्राइवेट स्कूल) को चुना है, उसकी वैबसाइट पर जाकर नाम दर्ज कराने की शर्तें देखें।
- कैनेडा में अध्ययन परमिट प्राप्त करने के लिए शर्तों का पता लगाएं
- स्कूल डिस्ट्रिक्ट या इंडिपैंडैंट स्कूल से यह सुनिश्चित करें कि क्या आप B.C. में पढ़ाई के सभी पड़ाव पूरे कर सकते हैं।
सही प्लानिंग से आपका नए स्कूल में जाना सफल और फ़ायदेमंद साबित होगा।