Natural beauty – hi
B.C. मंत्रमुग्ध करने वाले अपने नज़ारों के लिए दुनिया भर में मशहूर है। बर्फीले पहाड़ों और घने जंगलों से लेकर सफेद रेत वाले समुद्र-तटों, निर्मल जल की झीलों तथा नदियों में सबको अपनी पसंद का कुछ न कुछ मिल ही जाता है। विद्यार्थी पूरे साल कई तरह की बाहरी गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं, जिनमें कैम्पिंग, सर्फ़िंग, बाइकिंग और स्कीइंग आदि शामिल हैं।